top hindi blogs

Wednesday, October 12, 2011

जब तक अंतर्राष्ट्रीय लेबल न लगो हो , कवि की छवि ही नहीं बनती ---



मेडिकल प्रोफेशन में एक विशेष बात यह है कि एक डॉक्टर को जिंदगी भर पढ़ते रहना पड़ता है । वैसे भी चिकित्सा शिक्षा में सबसे ज्यादा समय और मेहनत लगती है । इसलिए एक डॉक्टर को अनेकों परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है ।
सब की तरह हमें भी इन परीक्षाओं का सामना करना पड़ता रहा है । लेकिन पिछले कुछ सालों से अपनी बढती गतिविधियों ( एक्स्ट्रा क्यूरिकुलर एक्टिविटीज ) की वज़ह से हमें तो और भी परीक्षाएं देनी पड़ जाती हैं ।

जी हाँ , जब आप कोई नया काम करने का जिम्मा लेते हैं तो वह एक परीक्षा ही होता है । क्योंकि आप पर दबाव होता है , अपेक्षाओं का । परफोर्मेंस एंजाईटी भी होती है ।

अब अपने लिए तो यह एक रोजमर्रा की बात बन गई है । यानि रोज कोई एक नया काम ।

पिछले दिनों अपने क्षेत्र के लॉयंस क्लब के एक पदाधिकारी का फोन आया --सर हम आपको ओनर करना चाहते हैं । मैंने पूछा --किस बात के लिए । उन्होंने बताया कि हम अपने क्षेत्र के चुनिन्दा कवियों को सम्मानित करना चाहते हैं । साथ ही हम आपकी कवितायेँ भी सुनना चाहेंगे ।

अब हमने सोचा कि ये महाशय शायद हमें साहित्यिक डॉक्टर समझ रहे हैं । वैसे भी हम वहां किसी को जानते भी नहीं थे । फिर लगा चलो इसी बहाने कुछ सुनने सुनाने का अवसर तो मिलेगा ।

वर्ना हम जैसे कवियों को तो जेब से खर्च करके भी श्रोता जुटाने मुश्किल होते हैं

निमंत्रण तो स्वीकार कर लिया लेकिन घबराहट भी होने लगी । पहले सम्मान फिर कविता सुनाना । कहीं वापस ही न करना पड़ जाए । वैसे भी यह निमंत्रण अप्रत्यासित था । भई हम कहाँ कवि , कैसे कवि !

खैर दिल कड़ा करके चले गए । और पहली बार हमारा एक वरिष्ठ कवि के रूप में परिचय कराया गया ।

अंतत : शुक्र रहा कि इज्ज़त बच गई और हम सही सलामत ससम्मान लौट कर पाए
चलिए अब हम भी मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय कवि तो बन ही गए

अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कवि तो हम तभी बन गए थे जब हमने विदेश का विस्तृत दौरा करते हुए टोरंटो , स्कार्बरा , एजेक्स , एल्गोन्क़ुइन , मोंटमोरेंसी और क्यूबेक जैसे देशों में कविता पाठ किया था । ( कनाडा वासियों से अनुरोध है कि कृपया इस विषय पर चुप्पी साधे रखें ) ।

अब यह अलग बात है कि सभी कवि सम्मेलनों में श्रोता हमारे मेज़बान मित्र और उनके बच्चे ही थे
लेकिन क्या हुआ , अंतर्राष्ट्रीय कवि तो बन ही गए ।

वैसे भी आजकल जब तक यह लेबल लगा हो , कवि की छवि ही नहीं बनती



कविता पाठ करते हुए

आईये विदेश के दौरे में अर्जित ज्ञान पर कुछ प्रकाश डाला जाए :

अपनों के बसे हज़ार घर
घर भी दिखे अति सुन्दर।
पर पति पत्नी में कब बात बिगड़ जाए
हर घर में बसा बस यही डर ।

अठारह पर बच्चे होते ज़वान
फिर मात पिता से होते अंजान
देसी विचार और विदेशी व्यवहार में फंसकर
नादाँ अपनी खो जाते पहचान .

माना कि टेक्नोलोजी का अधिकारी जापान है
अमेरिका की बीमारी , डॉलर का अभिमान है।
लेकिन जहाँ परिवार में परस्पर प्यार है
वह केवल अपना हिंदुस्तान है ।

नोट : भले ही आधुनिकता की छाप यहाँ भी नज़र आने लगी हो , लेकिन हमें गर्व है कि अभी भी हमारा पारिवारिक ढांचा बहुत मज़बूत है



34 comments:

  1. डॉक्टर कवि दराल जी, बधाई!

    भारत महान है! इसमें शक नहीं!
    यहाँ भगवान् स्वयं जन्म लेते हैं, और पश्चिम में केवल उनके प्रतिनिधि, बेटे आदि!

    ReplyDelete
  2. इस अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ कवि को हमारा नमन :)

    ReplyDelete
  3. बधाई डॉक्टर साहब, किसी रोज़ डाक्टरी धोखा दे गई तो वरिष्ट इंटरनेशनल कवि का ताम्रपत्र काम आएगा।

    ReplyDelete
  4. हमारा नमन भी स्वीकारें कविराज :-)
    पार्टी होनी चाहिए !

    ReplyDelete
  5. डॉ वरिष्ठ,अन्तराष्ट्रीय कवि को हमारा प्रणाम .

    ReplyDelete
  6. कवि महाराज की जय हो,
    किसी कवि सम्मेलन में अगर हम जैसे श्रोता आ जाये तो पहचान लेना, भूल मत जाना।

    ReplyDelete
  7. hasya vyangya pradhan kavita mein aapne apne desh ka chitran badhiya dhang se kiya hai. achhi rachna

    ReplyDelete
  8. डॉक्टर साहब पइसा तैयार है क्या.....एक श्रोता तो मैं ही हूं...हां बाकी का इंतजाम रुपयों (रुपया बहुवचन में है) में ही करना पड़ेगा.....जब रपयों से वोट खरीदा जा सकता है तो श्रोता क्यों नहीं ....हां नहीं तो....

    ReplyDelete
  9. हमारा पारिवारिक ढांचा बहुत मजबूत है विभिन्न अंतर्विरोधों के बावजूद !
    अंतर्राष्ट्रीय सम्मान की लिए बहुत बधाई ...

    ReplyDelete
  10. जहाँ परिवार में परस्पर प्यार है
    वह केवल अपना हिंदुस्तान है ।
    बेशक ,मगर वह वाली भी सुनाईये जो वहां सुनायी थी ...
    बधाई !

    ReplyDelete
  11. कविता में ठीक-ठाक तुकबंदी भले न हो पर भाव तो उम्दा हैं. फिर आप डॉक्टर ठहरे,कविता की थोड़ी सर्जरी भी स्वीकार्य है !

    ReplyDelete
  12. बधाई हो, कभी मौका मिले तो पिट्सबर्ग में भी काव्यपाठ का रंग बिखेर दीजिये।

    ReplyDelete
  13. अंतर्राष्ट्रीय कवि , अंतर्राष्ट्रीय छवि, लेवल ही केवल .....शुभकामनायें

    ReplyDelete
  14. कविवर डाक्टर दाराल जी को नमन, आपके विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर प्रगतिके लिए शुभकामनाये.

    ReplyDelete
  15. माना कि टेक्नोलोजी का अधिकारी जापान है
    अमेरिका की बीमारी , डॉलर का अभिमान है।
    लेकिन जहाँ परिवार में परस्पर प्यार है
    वह केवल अपना हिंदुस्तान है ।
    अंतर्राष्ट्रीय सम्मान की लिए बहुत बधाई

    ReplyDelete
  16. "जब तक अंतर्राष्ट्रीय लेबल न 'लगो' हो , कवि की छवि ही नहीं बनती",

    डॉक्टर साहिब यह 'लगो' मैंने अभी पढ़ा, या पहले भी ऐसा ही लिखा था?

    ReplyDelete
  17. राष्ट्रीय कवि तो आप पहले ही थे !अब अंतर्राष्ट्रीय बनने पर बधाई स्वीकारें !
    शुभकामनाएँ !

    ReplyDelete
  18. कविता और उसके भाव भी अच्छे हैं और सबसे अच्छा है आपके कवित्व का सम्मान होना।

    ReplyDelete
  19. हा हा हा ! रोहित भाई , लोग पैसे लेकर भी बिना सुने खिसक लिए तो !
    अरविन्द जी , वह वाली तो यूँ मुफ्त में नहीं ना सुनाई जा सकती है ।

    संतोष त्रिवेदी जी , अरे भाई यह कविता है ही नहीं । इन्हें तो मुक्तक कहते हैं । और इन्हें पढने के बजाय सुनने में ज्यादा आनंद आता है । सच , सीरियसली । :)

    ReplyDelete
  20. अनुराग जी , बस एक टिकेट भिजवा दीजिये । और रहने खाने पीने का सारा इंतजाम तो करवा ही देंगे आप । इसके अलावा कवियों की तरह हमारी कोई और डिमांड नहीं है ।

    वंदना जी , आपने कहाँ पहुंचा दिया हमें ! अज़ी हंसी मजाक की बात है ।

    जे सी जी , शायद आपसे चूक हो गई । :)

    ReplyDelete
  21. @@माना कि टेक्नोलोजी का अधिकारी जापान है
    अमेरिका की बीमारी , डॉलर का अभिमान है।
    लेकिन जहाँ परिवार में परस्पर प्यार है
    वह केवल अपना हिंदुस्तान है ।..
    बहुत खूबसूरत डॉ साहब,बधाई.

    ReplyDelete
  22. मजाक मजाक में एक संदेश दे गये ,बधाई

    ReplyDelete
  23. अन्‍तरराष्‍ट्रीय कवि बनने पर बधाई।

    ReplyDelete
  24. डॉक्टर साहब आपको ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनायें ! शानदार प्रस्तुती!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
    http://seawave-babli.blogspot.com

    ReplyDelete
  25. देसी विचार और विदेशी व्यवहार में फंसकर
    नादाँ अपनी खो जाते पहचान .

    इन पक्तियों ने मन झकझोर दिया. बहुत बढ़िया डॉक्टर साहब.
    कभी मेरे ब्लॉग पर भी पधारें.इंतज़ार रहेगा.
    www.belovedlife-santosh.blogspot.com

    ReplyDelete
  26. पहचान के मानदंड तो हिंदुस्तान में भी बदलने लगे हैं...

    अहिंसा के इस देश में अब हिंसा करने वालों को भी हीरो माना जाने लगा है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  27. वाह ! कविराज जी ! पदवी तो सही जगह पहुंची हैं --हम तो धन्य हुए --एक नए कवि को पाकर ..बधाई हो जी

    ReplyDelete
  28. अंतर्राष्ट्रीय कवि बनने पर बधाई स्वीकारें !

    कविताएँ आपकी सहज..सरल...आम जीवन के करीब तो होती ही हैं.

    ReplyDelete
  29. अरे वाह! बड़ी रंग-बिरंगी पोस्ट है।
    राष्ट्रीय से अंतर्राष्ट्रीय बन गये ! पास से कहीं दूर तो नहीं हो गये!!
    ..बधाई सुंदर पोस्ट के लिये।

    ReplyDelete
  30. बधाईयाँ...


    हम तो चुप ही हैं..:)


    पहले सम्मान फिर कविता सुनाना । कहीं वापस ही न करना पड़ जाए ।

    हा हा!! यह डर भी सामान्य है...न जाने कितनी बार गुजरे इससे...:)

    ReplyDelete
  31. हा हा हा ! सही कहा समीर जी । एक कवि की व्यथा को एक कवि ही समझ सकता है । :)

    ReplyDelete
  32. मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय कवि तो बनने पर हार्दिक बधाई

    लेकिन जहाँ परिवार में परस्पर प्यार है
    वह केवल अपना हिंदुस्तान है ।
    यह परस्पर प्यार बरकरार रहे .

    ReplyDelete
  33. बधाई डाक्टर साहब ... जब कवि हो गए तो क्षत्रिय, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय ... क्या फर्क पढता है ...

    ReplyDelete
  34. Wednesday, October 12, 2011
    जब तक अंतर्राष्ट्रीय लेबल न लगो हो , कवि की छवि ही नहीं बनती ---


    मेडिकल प्रोफेशन में एक विशेष बात यह है कि एक डॉक्टर को जिंदगी भर पढ़ते रहना पड़ता है । वैसे भी चिकित्सा शिक्षा में सबसे ज्यादा समय और मेहनत लगती है । इसलिए एक डॉक्टर को अनेकों परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है ।
    सब की तरह हमें भी इन परीक्षाओं का सामना करना पड़ता रहा है । लेकिन पिछले कुछ सालों से अपनी बढती गतिविधियों ( एक्स्ट्रा क्यूरिकुलर एक्टिविटीज ) की वज़ह से हमें तो और भी परीक्षाएं देनी पड़ जाती हैं ।

    जी हाँ , जब आप कोई नया काम करने का जिम्मा लेते हैं तो वह एक परीक्षा ही होता है । क्योंकि आप पर दबाव होता है , अपेक्षाओं का । परफोर्मेंस एंजाईटी भी होती है ।

    अब अपने लिए तो यह एक रोजमर्रा की बात बन गई है । यानि रोज कोई एक नया काम ।

    पिछले दिनों अपने क्षेत्र के लॉयंस क्लब के एक पदाधिकारी का फोन आया --सर हम आपको ओनर करना चाहते हैं । मैंने पूछा --किस बात के लिए । उन्होंने बताया कि हम अपने क्षेत्र के चुनिन्दा कवियों को सम्मानित करना चाहते हैं । साथ ही हम आपकी कवितायेँ भी सुनना चाहेंगे ।

    अब हमने सोचा कि ये महाशय शायद हमें साहित्यिक डॉक्टर समझ रहे हैं । वैसे भी हम वहां किसी को जानते भी नहीं थे । फिर लगा चलो इसी बहाने कुछ सुनने सुनाने का अवसर तो मिलेगा ।

    वर्ना हम जैसे कवियों को तो जेब से खर्च करके भी श्रोता जुटाने मुश्किल होते हैं ।

    निमंत्रण तो स्वीकार कर लिया लेकिन घबराहट भी होने लगी । पहले सम्मान फिर कविता सुनाना । कहीं वापस ही न करना पड़ जाए । वैसे भी यह निमंत्रण अप्रत्यासित था । भई हम कहाँ कवि , कैसे कवि !

    खैर दिल कड़ा करके चले गए । और पहली बार हमारा एक वरिष्ठ कवि के रूप में परिचय कराया गया ।

    अंतत : शुक्र रहा कि इज्ज़त बच गई । और हम सही सलामत ससम्मान लौट कर आ पाए।
    चलिए अब हम भी मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय कवि तो बन ही गए ।

    अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कवि तो हम तभी बन गए थे जब हमने विदेश का विस्तृत दौरा करते हुए टोरंटो , स्कार्बरा , एजेक्स , एल्गोन्क़ुइन , मोंटमोरेंसी और क्यूबेक जैसे देशों में कविता पाठ किया था । ( कनाडा वासियों से अनुरोध है कि कृपया इस विषय पर चुप्पी साधे रखें ) ।

    अब यह अलग बात है कि सभी कवि सम्मेलनों में श्रोता हमारे मेज़बान मित्र और उनके बच्चे ही थे ।
    लेकिन क्या हुआ , अंतर्राष्ट्रीय कवि तो बन ही गए ।

    वैसे भी आजकल जब तक यह लेबल न लगा हो , कवि की छवि ही नहीं बनती ।



    कविता पाठ करते हुए

    आईये विदेश के दौरे में अर्जित ज्ञान पर कुछ प्रकाश डाला जाए :

    अपनों के बसे हज़ार घर
    घर भी दिखे अति सुन्दर।
    पर पति पत्नी में कब बात बिगड़ जाए
    हर घर में बसा बस यही डर ।

    अठारह पर बच्चे होते ज़वान
    फिर मात पिता से होते अंजान
    देसी विचार और विदेशी व्यवहार में फंसकर
    नादाँ अपनी खो जाते पहचान .

    माना कि टेक्नोलोजी का अधिकारी जापान है
    अमेरिका की बीमारी , डॉलर का अभिमान है।
    लेकिन जहाँ परिवार में परस्पर प्यार है
    वह केवल अपना हिंदुस्तान है ।
    बधाई !बधाई !बधाया !बहुत सुन्दर प्रस्तुति .

    ReplyDelete