top hindi blogs

Friday, July 5, 2013

किस किस ने की इन्सान की ऐसी की तैसी ---


घर में ऐ सी, दफ्तर ऐ सी,
गाड़ी भी ऐ सी।
इस ऐसी ने कर दी,
सेहत की ऐसी की तैसी।

नेता भ्रष्ट, अफसर भ्रष्ट ,
इससे बाबू भी ग्रस्त।
इस भ्रष्टाचार ने कर दी,
संसार की ऐसी की तैसी।

चाय का पैसा, पानी का पैसा ,
चाय पानी का पैसा।
इस पैसे ने कर दी ,
इमान की ऐसी की तैसी।

दवा का खर्च , दारू का खर्च
दवा दारू का खर्च।
इस खर्च ने कर दी ,
इन्सान की ऐसी की तैसी।


पैदल से परहेज़, कारों का क्रेज़ ,
आफ़त है रोड रेज़ ।
इस आफ़त ने कर दी ,
शराफ़त की ऐसी की तैसी ।  


यार मतलब के, मतलब की यारी ,
बिन मतलब रिश्ते भारी।
इस मतलब ने कर दी ,
आपसी रिश्तों की ऐसी की तैसी।      

जान नहीं, नहीं पहचान,
बस हो जान पहचान।
इस समाधान ने कर दी ,
इम्तिहान की ऐसी की तैसी।     

वधु बिन शादी, शादी बिन प्यार,
बिन शादी लिव इन यार।
इस व्यवहार ने कर दी ,
संस्कार की ऐसी की तैसी।

दुष्ट इन्सान, रुष्ट भगवान ,
बलिष्ठ हुआ तूफ़ान।
इस तूफ़ान ने कर दी ,
सुन्दर जहान की ऐसी की तैसी।          


33 comments:

  1. ये तो सच में आपने ऐसी तैसी की ऐसी तैसी कर दी, बिल्कुल खरी खरी और सौ प्रतिशत सत्य. सलाम डाक्टर साहब.

    रामराम.

    ReplyDelete
  2. दुष्ट इन्सान, रुष्ट भगवान ,
    बलिष्ठ हुआ तूफ़ान।
    इस तूफ़ान ने कर दी ,
    सुन्दर जहान की ऐसी की तैसी।

    सच में सब कुछ इसी ऐसी तैसी के हवाले हो गया.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. इस 'ऐसी-तैसी' का कारण है जानते बूझते अंजान बनना।

    ReplyDelete
  4. हा-हा ... बहुत बढ़िया डा० साहब ! वैसे तो इस ऐसी तैसी के मुजरिम पूरे ही देश वासी है।

    ReplyDelete
  5. bhai saheb ...........gazab kar diya .........

    mehfil loot leeeeeeeeeeeeeeeee

    vaise ye loot-paat achhi baat nahin ..ha ha ha

    jai hind !

    ReplyDelete
    Replies
    1. लेकिन इस लूट में भी हमने तो कुछ दिया ही है ! :)

      Delete
  6. मौसम , मिजाज़ , इंसान ...सबने की थोड़ी -थोड़ी सबकी ऐसी तैसी !!

    ReplyDelete
  7. सर, दुनि‍या मुश्‍कि‍ल जगह ज़रूर है पर इतनी बुरी भी नही है :-)

    ReplyDelete
  8. वाह -कवि ने बिलकुल सही खाका खींचा है !

    ReplyDelete
  9. Dekh tere sansar ki aisi ki taisi ho gayi Bhagwan,

    Kitna badal gaya Insaan...

    JAI HIND...

    ReplyDelete
  10. वाकई ऐसी की तैसी हो गई है दुनिया जहां की। बहूत बढ़िया।

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (06-07-2013) को <a href="http://charchamanch.blogspot.in/ चर्चा मंच <a href=" पर भी होगी!
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  12. जबरदस्त..हकीकत में जिस किसी भी चीज पर हम इठलाते हैं वही हमारी ऐसी की तैसी कर देता है।
    सुंदर प्रस्तुति।।।

    ReplyDelete
  13. इस व्यवहार ने कर दी ,
    संस्कार की ऐसी की तैसी।

    वाकई भाई , शायद हम लोग इसी लायक हैं !!

    शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  14. इतनी सारी ऐसी तेसी के बीच हम अपनी ऐसी तेसी करा रहे थे...औऱ ध्यान भी नहीं था...हद हो गई...

    ReplyDelete
  15. जो कसर बाकी थी वो इस पोस्ट ने कर दी।

    ReplyDelete
  16. सच है सारी ही ऐसी की तैसी हो रही है।

    ReplyDelete
  17. बहुत ही सुंदर, गहन भाव से भरपूर रचना...
    सच में! ऐसी वैसे कर के...ऐसी की तैसी ही हो गयी दुनिया में..
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  18. दुष्ट इन्सान, रुष्ट भगवान ----क्या बात है ....

    हमने खुद अपनी करी,ऐसी तैसी यार,
    इंसानों ने ही किया इंसा को वेजार |

    खुद तू ही वैसा करे,और नसीहत देय ,
    खुद के अंतर झाँक के, देख नहीं क्यों लेय|

    ReplyDelete
  19. सचमुच हमने ऐसी की तैसी कर दी है . .. आपकी इस रचना के लिंक की प्रविष्टी सोमवार (08.07.2013) को ब्लॉग प्रसारण पर की जाएगी. कृपया पधारें .

    ReplyDelete
  20. आपने सब सच-सच कह कर ....
    सच की कर दी ,,सच-मुच..??????-))

    ReplyDelete
  21. सब धो डाला, कुछ न छोड़ा,
    घूम रहे हैं साहब नंगे।

    ReplyDelete
  22. कैसी कैसी अरे ऐसी की तैसी.
    ये तो जोरदार रही वैसी की वैसी.

    ReplyDelete
  23. सबने मिलकर ही कर दी है...
    सुन्दर जहान की ऐसी की तैसी।

    ReplyDelete
  24. sir aapne to sab ki aisee taisee kar dee, manabhaawan rachanaa

    ReplyDelete
  25. सटीक बात कहती बढ़िया रचना बहुत खूब...

    ReplyDelete
  26. ऐसी की तैसी में .....कटाक्ष में बड़े ही सटीक शब्दों में बहुत कुछ लिख दिया है आपने

    ReplyDelete